IPL में राजस्थान के कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके : मां आगनबाड़ी कार्यकर्ता और पिता ट्यूटर, राहुल चाहर को चेन्नई ने 5.20 करोड़ में खरीदा

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 16 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर के 19 साल के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपए में खरीदकर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक को 30 लाख की बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा।

वहीं युवा स्पिनर जोधपुर के रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। झुंझुनूं के मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।

राहुल चाहर को चेन्नई ने 5.20 करोड़ में खरीदा:-

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के राहुल चाहर को 5.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। राहुल आज ऑक्शन के पहले सेट में अनसोल्ड रहे थे।

मां आगनबाड़ी कार्यकर्ता और पिता ट्यूटर:-

कार्तिक शर्मा विकेट-कीपिंग में भी उनकी चुस्ती टीम के लिए अतिरिक्त ताकत मानी जा रही है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि कार्तिक शर्मा भरतपुर के ऊंचा नगला के पास स्थित एक गांव के निवासी हैं। कार्तिक के पिता ट्यूशन पढ़ाते हैं, जबकि उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर आईपीएल तक पहुंचना कार्तिक की कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग की कहानी बयां करता है।

ऑक्शन से पहले कार्तिक शर्मा ने कई आईपीएल टीमों के लिए ट्रायल दिए थे, जहां उनके आक्रामक और भरोसेमंद प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले कार्तिक ने अब तक खेले गए 11 टी-20 मुकाबलों में 27 छक्के जड़ दिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 163 रहा है, जो उन्हें छोटे फॉर्मेट का खतरनाक बल्लेबाज साबित करता है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit