फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 01 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में 3 जनवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा । इस वाहन रैली का आयोजन नीमकाथाना के औद्योगिक क्षेत्र से छावनी के गांवडी मोड़ तक किया जाएगा। रैली में शामिल सभी लोग छावनी में स्थित माही मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेंगे ।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने प्रेस वार्ता में बताया कि 3 जनवरी को सावित्री बाई फुले की जयंती का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। रक्तदान शिविर में जयपुर के सवाई मान अस्पताल की टीम सेवाएं देंगी ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र से छावनी के गांवडी मोड़ तक एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा । जिसमे लोग बाइक और गाडियों में सवार होकर शामिल होंगे ।
भूदोली ने बताया कि सावित्री बाई फुले सर्व समाज के लिए आदर्श है भूदोली इसलिए इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी । उन्होंने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होंने की अपील की ।
इस दौरान 3 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन भी किया गया । प्रेस वार्ता में समाज सेवी रोहिताश सैनी चौकड़ी सहित अनेक लोग शामिल रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment