फीता काटने पर कांग्रेस विधायक - भाजपा जिलाध्यक्ष में विवाद : भाजपा जिलाध्यक्ष पीएमओ को सुनाई खरी-खोटी, कहा - अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी, मेरी पार्टी की सरकार

फोटो  : फाइल फोटो 

डीडवाना-कुचामन , 01 जनवरी 2026
रिपोर्ट  :एडिटर 

जिले में मकराना से कांग्रेस विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष में उपजिला अस्पताल के डायलिसिस रूम का फीता काटने को लेकर विवाद हो गया । कांग्रेस विधायक ने बीजेपी जिलाध्यक्ष का नाम पुकारने को प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया

दरअसल समारोह के दौरान अतिथियों के नाम बोलते समय पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ का नाम बोला गया। इस पर MLA जाकिर हुसैन गैसावत नाराज हो गए। उन्होंने बीच में ही रोकते हुए कहा कि यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है। यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है।

कार्यक्रम में प्रधान सुमिता भींचर भी मौजूद थीं। इसके बाद उद्घाटन के समय विधायक ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए डायलिसिस रूम का फीता काट दिया। इससे जिलाध्यक्ष नाराज हो गईं।

सुनीता रांदड़ ने पीएमओ को ऊंची आवाज में कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, ये पता होना चाहिए सबको। मैं अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी। आई हूं, जब से देख रही हूं। ये प्रोटोकॉल की बात करते हैं तो जिलाध्यक्ष का क्या प्रोटोकॉल होता है, वो पता होना चाहिए। मजाक समझ कर रखा है।

आप यहां बुलाकर मेरी पार्टी का अपमान कर रहे हैं। प्रधान मुझसे आगे कैसे जाएगी, ये मेरी टीम की उपाध्यक्ष है। और अगर इतना ही कैंचियों से काटने का शौक है तो फिर तीन कैंचियां मंगवाकर रखते आप।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit