वीडियो न्यूज़ : डॉ कौशल यादव एवं डॉ नैना यादव ने पेश की मिसाल : नीमकाथाना में सुवीर न्यूरो स्पाइन & गायनिक सेंटर का डॉ कौशल यादव की मां ने फीता काटकर किया उद्घाटन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में कपिल जिला अस्पताल के पास में सुवीर न्यूरो स्पाइन & गायनिक सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । समारोह की खास बात ये रही कि इसका उद्घाटन डॉक्टर कौशल यादव ने अपनी माता से करवाया ।

डॉक्टर कौशल यादव एवं डॉ नैना यादव ने माता से सेंटर का उद्घाटन करवाकर मिसाल पेश करते हुए समाज में एक सन्देश दिया है कि माँ से बढ़कर कोई और शख्शियत नही है । हालंकि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर विभिन्न क्षेत्रो में महारत हासिल विभूतियाँ शामिल रही ।

डॉक्टर कौशल यादव एवं डॉ नैना यादव की इस पहल का उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की । डॉक्टर कौशल यादव एवं डॉ नैना यादव ने बताया कि सेंटर में OPD से लेकर सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध रहेंगी ।

इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बाजोर , महेंद्र मांडिया, नाथा की नांगल पूर्व सरपंच बसंत यादव, पाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माला राम वर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit