इंदौर त्रासदी पर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन : बड़े अफसरों को हटाया, कमिश्नर पर भी गिरी गाज, पीसीसी चीफ ने कैलाश विजयवर्गीय का मांगा इस्तीफा

फोटो  : फाइल फोटो 

इंदौर , 02 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी की सप्लाई से मौत मामले में प्रदेश सरकार चौतरफा घिर गई है। भारत के सबसे स्वच्छ शहर में गंदे पानी की आपूर्ति का यह केस देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। मामले में सीएम मोहन यादव ने अब सख्त एक्शन लिया है। अब खराब पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार बड़े अफसरों पर कार्रवाई की गई है।

सीएम मोहन यादव ने इंदौर के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को तत्काल हटाने को कहा है। सीएम की सख्ती की गाज इंदौर कमिश्नर दिलीप यादव पर भी गिरी है। उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।

शुक्रवार सुबह सीएम मोहन यादव ने मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य अधिकारियों के साथ इंदौर के दूषित पेयजल प्रकरण में राज्य शासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अब तक 15 लोगों की मौत :-

बता दे कि गंदे पानी की सप्लाई से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीपा मांगा है चाहिए और महापौर पर FIR की मांग की है

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा कि इंदौर में ये जहरीले पानी पीने से 15 लोगों की मौत होना अगर इसके लिए दोषी किसी को ठहराया जाए तो स्वाभाविक है कि सत्ता अहंकार और भ्रष्टाचार सबसे घातक हथियार है। ये हत्याएं हुई हैं। कल कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अधिकारियों में और महापौर में समन्वय की कमी है और मोहन यादव जी ने भी कहा कि अधिकारियों की कमी है हम ज्यादा लोग भेजने वाले हैं।

पटवारी ने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माथे पर अपने भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं अधिकारी भी भ्रष्टाचार के हिस्सेदार हैं..ये अधिकारियों का टारगेट कर रहे तो ये अपने पाप को छुपा रहे हैं...कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीपा होना चाहिए और महापौर पर FIR होना चाहिए। जो अधिकारी इसमें शामिल हैं उस पर FIR होना चाहिए

अपर मुख्य सचिव द्की रिपोर्ट पर चर्चा:-

सीएम मोहन यादव ने इस केस में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी चर्चा की। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर उनपर एक्शन लेने की बात कही।

एडिशनल कमिश्नर सिसोनिया को इंदौर से हटाया:-

सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव और एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इसी के साथ एडिशनल कमिश्नर सिसोनिया को इंदौर से हटा भी दिया गया है। जल वितरण कार्य विभाग के इंचार्ज सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से भी प्रभार वापस ले लिया गया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit