फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली, 03 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्राजल्द अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से शादी करने वाले हैं। अब इस गुड न्यूज पर रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने भी मुहर लगा दी है।
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके बेटे रेहान वाड्रा अपनी लव पार्टनर अवीवा बेग के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रॉबर्ट ने खुशी जताई और लिखा कि उनके बेटे को अपना जीवनसाथी मिल गया है।
रॉबर्ट ने रेहान और अवीवा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्हें जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “रेहान और अवीवा… मेरा बेटा जवान हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं कि उनकी जिंदगी खुशियों, अटूट साथ, प्यार और शक्ति से भरी हो। भगवान करे कि वे जिंदगी के इस सफर में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ तरक्की करें और सफलता हासिल करें”।
बता दें कि ये पहला मौका है जब परिवार में से किसी ने रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की शादी की खबर पर रिएक्ट किया हो। रॉबर्ट वाड्रा के इस पोस्ट पर बेटे रेहान ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- ‘लव यू पा’।
रेहान और अवीवा की हो गई सगाई:-
इसके अलावा, खुद रेहान और अवीवा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी सगाई की खबरों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने दो फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी इंगेजमेंट 29 दिसंबर 2025 को ही हुई है। रेहान ने एक बचपन की फोटो भी शेयर की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment