आलमपुर में बिजली कंपनी की बड़ी कार्रवाई : शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई , 9 अवैध मोटरें पकड़ी, 36 हजार रुपए का वसूला जुर्माना

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 03 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के आलमपुर में शनिवार दोपहर को बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नदी से पाइप डालकर अवैध रूप से संचालित हो रही नौ पानी की मोटरें जब्त कीं। साथ ही कंपनी ने 36 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।

जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनी को आलमपुर के वार्ड क्रमांक 13 में खिरिया घाट के पास नदी किनारे अवैध रूप से मोटरें संचालित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर अचानक छापा मारा। टीम ने नौ मोटरें जब्त कर उनके सभी तार भी अपने कब्जे में ले लिए।

टीम ने 9 मोटर की जब्त :-

टीम ने चार मोटर संचालकों नेसे 36 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया । वहीं, शेष पांच मोटर संचालकों को नोटिस के साथ रसीदें थमाई गईं। विभाग की टीम जब्त किए गए तारों को अपने साथ ले गई।

इस संबंध में जेई अशोक डाबर ने बताया कि अवैध मोटर चलाने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit